आजकल दुनिया के हर क्षेत्र में Computer का प्रयोग हो रहा है जैसे- अंतरिक्ष, फिल्म निर्माण, एयरपोर्ट, अस्पताल, यातायात, उद्योग, व्यापार, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज आदि कंप्यूटर द्वारा आज हर काम सटीकता और तेजी से हो रहा है। आज Computer हमारी जिंदगी का अभिन्न भाग बन चुका है, और कंप्यूटर हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा भी है यह एक Electronic Machine है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को पूरा करता है।
कंप्यूटर वह है जो Input Devices की मदद से आँकड़ों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकड़ों को Output Devices की मदद से सूचना के रूप में हमे प्रदान करता है। कंप्यूटर Software या Hardware प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रक्रियाओं, गणनाओं का संचालन करता है। यह एप्लीकेशन को Exicute करने के लिए Design किया गया है। तो चलिए बताते है आपको Computer Kya Hai? और कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था।
Computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने को कहते है यानी केवल कंप्यूटर उन Commands को फॉलो करता है जो पहले से कंप्यूटर के अन्दर डाले गये होते है। कंप्यूटर के अन्दर सोचने Understand की क्षमता नहीं होती है। Computer के द्वारा हम घर बैठे हमारे कई काम Easily से कर सकते है।
O - OPERATING
M - MACHINE
P - PARTICULARLY
U - USED IN
T - TECHNOLOGY
E - EDUCATION AND
R - RESEARCH
What Is Hardware And Types Of Computer Hardware
मानव के लिए गणना करना शुरु से ही कठिन रहा है कोई भी व्यक्ति बिना किसी मशीन के एक सीमित स्तर तक ही गणना कर सकता है एवं ज्यादा बडी गणना करने के लिए मनुष्य को मशीन पर ही Depend रहना पड़ता है इसलिए Calculation करने के लिए मनुष्य ने Computer Ka Aviskar किया।
![]() |
Computer Kya Hai - Full Information About Computer |
कंप्यूटर वह है जो Input Devices की मदद से आँकड़ों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकड़ों को Output Devices की मदद से सूचना के रूप में हमे प्रदान करता है। कंप्यूटर Software या Hardware प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रक्रियाओं, गणनाओं का संचालन करता है। यह एप्लीकेशन को Exicute करने के लिए Design किया गया है। तो चलिए बताते है आपको Computer Kya Hai? और कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था।
Computer Kya Hai - Full Information About Computer
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी भाषा के “Compute” शब्द से बना है, जिसका Meaning है “गणना” करना, Computer का अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था। पुराने समय में कंप्यूटर का उपयोग केवल Calculation करने के लिये किया जाता था। किन्तु आज Computer का उपयोग Document बनाने, ई-मेल भेजने और प्राप्त करने, Songs देखने और सुनने, मनोरंजन, Games खेलने के साथ-साथ और भी अन्य कामों में किया जा रहा है जैसे- बैकों में, Schools में, कार्यालयों में, घरों में, Shopsआदि में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है।![]() |
Computer Kya Hai - Full Information About Computer |
Computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने को कहते है यानी केवल कंप्यूटर उन Commands को फॉलो करता है जो पहले से कंप्यूटर के अन्दर डाले गये होते है। कंप्यूटर के अन्दर सोचने Understand की क्षमता नहीं होती है। Computer के द्वारा हम घर बैठे हमारे कई काम Easily से कर सकते है।
Computer Kya Hai - Full Information About Computer
हम सभी जानते है कि आज कंप्यूटर का महत्व व Use कितना बढ़ गया है। हम में से बहुत से लोग कंप्यूटर का उपयोग करते है और कुछ तो दिनभर ही Computer पर कार्य करने में लगे रहते है। परन्तु कई लोगों को Full Form Of Computer क्या है? के बारे में पता नहीं होता और क्या आप जानते है कि Computer Ka Pura Naam क्या होता है। अगर आपका जवाब ना है तो आइये हम बताते है कंप्यूटर का Full Form।FULL FORM OF COMPUTER
C - COMMONO - OPERATING
M - MACHINE
P - PARTICULARLY
U - USED IN
T - TECHNOLOGY
E - EDUCATION AND
R - RESEARCH
Computer Ka Avishkar Kisne Kiya
कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते है। कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था। चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का पिता (Computer Ke Janak) कहा जाता है। चार्ल्स बैबेज एक अंग्रेजी विद्वान थे। वह एक गणितज्ञ, दार्शनिक, आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे। जो Present में सबसे अच्छे कंप्यूटर प्रोग्राम की अवधारणा के लिए याद किये जाते है। उन्होंने Computer का अविष्कार सन 1822 के लगभग किया था। 1822 में चार्ल्स बैबेज ने पहली स्वचालित Computing मशीन बनायीं थी। यह मशीन एक सीमित प्रकार की गणना करती थी और उसका Result हमे हार्ड कॉपी के रूप में प्रदान करती थी। पैसों की कमी के कारण चार्ल्स बैबेज इस मशीन पर आगे काम नही कर सके।History Of Computer - कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर का इतिहास काफी पुराना है। लगभग 3000 वर्ष पहले अबेकस (Abacus) नामक गणना करने वाले एक विचित्र यंत्र का अविष्कार हुआ था। ये माना जाता है की इस यंत्र का अविष्कार China में हुआ था। अबेकस नामक यंत्र में कई छडें होती थी, जिनमें कुछ गोले के आकार की रचनाये होती थी। जिनके माध्यम से जोड़ और घटाने का कार्य किया जाता था। परन्तु अबेकस के द्वारा Multiply और Divide का कार्य नहीं किया जा सकता था।What Is Hardware And Types Of Computer Hardware
![]() |
Computer Kya Hai - Full Information About Computer |
मानव के लिए गणना करना शुरु से ही कठिन रहा है कोई भी व्यक्ति बिना किसी मशीन के एक सीमित स्तर तक ही गणना कर सकता है एवं ज्यादा बडी गणना करने के लिए मनुष्य को मशीन पर ही Depend रहना पड़ता है इसलिए Calculation करने के लिए मनुष्य ने Computer Ka Aviskar किया।
Generation Of Computer
The computer has evolved over five generations, with the first electronic device in 1946 containing a vacuum tube. This was the basis for the development of computers. With the help of many devices in the development of computers, the computer has made this journey since then till date and in this sequence various changes were seen in Computer.First Generation Computer - 1940–1956
Vacuum Tubes - In the first generation of computers, the use of vacuum tubes to control electronic signals was first realized by them. These computers were larger in size and produced more heat and were more prone to wear and tear. Its ability to compute was also very low and the first generation computers occupied more space. The first generation computer was about the size of a room.![]() |
Computer Kya Hai - Full Information About Computer |
Second Generation Computer - 1956-1963
Transistors - In the second generation transistors were invented, transistors were used simultaneously in computers of this generation, which were more efficient and cheaper than vacuum tubes. In this generation, transistors were used in the place of vacuum tubes. The size of the transistors is much smaller than that of vacuum tubes, which reduced the size of computers and made them more and faster to calculate.Third Generation Computer - 1964-1971
Integrated Circuits - Technological efforts were made to further reduce the size of the computer, which resulted in the use of integrated circuits (IC) on silicon chips and used them in computers. As a result of which it was possible to make the smallest size of computer so far, their speed was from micro seconds to nano seconds, which was made possible by small scale integrated circuits.Fourth Generation Computer - 1971-1985
Microprocessor - Microprocessor used in fourth generation computers. VSLI With the receipt of, thousands of transistors could be placed on a single chip. In the fourth generation, the size of the computer was further reduced and its speed was also greatly increased by the microprocessor, which made it smaller and dynamic in size.Fifth Generation Computer - 1985-Till date
Artificial Intelligence - The fifth generation of computers is based on artificial intelligence, which is the next generation of computers that are still in operation and have been successful to some extent, such as computers based on artificial intelligence. These types of computers will be able to do all the work themselves, we can see such computers in robots, and many different types of machines which will be able to do more work than humans.Types Of Computer
Super computer
यदि Performance और डाटा Processing की बात की जाये तो इस मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर है। यह विशेष और कार्य विशिष्ट Computer है जिनका उपयोग बड़े संगठनों द्वारा किया जाता है। सुपर कंप्यूटर के उपयोग अनुसंधान और अन्वेषण उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे- NASA अंतरिक्ष शटल को लॉन्च करने, नियंत्रित करने और अंतरिक्ष अन्वेषण उद्देश्य के लिए Super Computer का उपयोग करते है।![]() |
Computer Kya Hai - Full Information About Computer |
No comments: