Perfect Liker Kya Hai ? Perfect Liker Kaise Kaam Karta Hai ?
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Perfect Liker Kya Hai ? साथ ही हम बात करेंगे की Perfect Liker Kaise Kaam Karta Hai ? दोस्तों आज की इस Post में हम इसी बारे में बात करेंगे। आजकल सभी लोग फेसबुक का उसे करते है भले ही बैंक अकाउंट न हो फेसबुक अकाउंट ज़रूर होता है। ऐसे में सभी चाहते है की जो भी में पोस्ट करू उसमे ज्यादा से ज्यादा लाइक्स आये। बहुत से लोग अपने लाइक्स को बढ़ाने के लिए Perfect Liker का उसे करते है। आज की इस पोस्ट में हम Perfect Liker के बारे में डिटेल्स से बात करने वाले है।![]() |
Perfect Liker Kya Hai ? Perfect Liker Kaise Kaam Karta Hai ? |
Perfect Liker Kaise Kaam Karta Hai
अगर आप भी करते हैं Perfect Liker का use तो आपको जानना बेहद जरुरी है कि आखिर Perfect Liker काम कैसे करता है। क्या इससे हमे को नुकसान तो नहीं हैं। दोस्तों इसमें कोई दो राय नहीं है Facebook दुनिया की नंबर वन Social Networking Website हैं। यहां हर एक इंसान का Facebook Account मिल जाएगा। चाहे Bank Account हो या ना हो लेकिन Facebook Account जरूर होगा। हर रोज कुछ ना कुछ New Status update करते रहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Like and Comments करें। कुछ लोग तो inbox में आकर बोलते हैं भाई मेरी Photo Like कर दे या वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग Perfect Liker और Perfect Liker app का इस्तेमाल करते हैं। आखिर Perfect Liker क्या हैं और कैसे काम करता है। इसको इस्तेमाल करने से पहले इसका सच जानना बहुत जरुरी है। नहीं तो आप भी किसी Problem का शिकार हो सकते है।
Perfect Liker Kya Hai ? What is Perfect Liker in Hindi ?
![]() |
Perfect Liker Kya Hai ? Perfect Liker Kaise Kaam Karta Hai ? |
Perfect Liker Kaam Kaise Karta Hai ? How Does Perfect Liker Work ?
Perfect Liker या Perfect Liker App, Like For Like पर काम करता है। Example के लिए मान लीजिए आपको अपनी Photos पर like चाहिए। आप किसी FB Perfect Liker की Website/app use करेंगे और आपको लाइक मिल जाएंगे। आपको like मिल तो गए लेकिन आपने उन्हें Control दे दिया कि मैंने Like लिए है तो आप भी मेरी Profile से like ले सकते हैं। जब भी कोई दूसरा Facebook User Perfect Liker इस्तेमाल करेगा। तब आपकी Profile का like भी उसमें शामिल हो जाएगा।इतना ही नहीं आपके Facebook Account से किसी भी Facebook User की Picture, status अपने आप Like होने लग जाएंगे और आपको बिलकुल भनक भी नहीं लगेगी। आपकी Facebook ID से कुछ भी Like हो सकता। यहाँ तक की Adult images भी लाइक हो सकती है। ऐसा मेरे साथ एक बार हो चूका है। मेरी Facebook Id से अपने आप हर किसी की Adult Photo Like हो जाती थी।
Facebook ID Ko Spam Hone Se Kaise Bachaye.
Now you must be wondering why this happens? देखिए Friends आपकी Photo Like करने वाले Facebook User किसी दुसरे गृह से तो आते नहीं, वो भी Facebook user होते है। यह निरंतर Facebook user के बीच एक Game चलता रहता है। इसको ऐसा Program करके बनाया है कि लोग अपने आप एक दुसरे की Picture या status लाइक करके खेलते रहेगे।बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं होता कि हमारी Facebook ID से अपने आप कुछ Like हो रहा है या नहीं। अगर आप भी इसका शिकार है तो जल्दी से Perfect Liker को अपनी Profile से Remove करें। अगर आपको नहीं पता अपने फेसबुक अकाउंट को Secure कैसे करे तो आप हमे Comments करके बताएं हम इस पर जल्द ही Article Publish करेगे।
No comments: