हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छे ही होंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको What Is OPD ? ओपीडी क्या है ? OPD Full Form in Hindi के बारे में बताएंगे। इस पोस्ट में हम आपको ओपीडी के बारे में सारी जानकारियां देंगे। आपके मन में अभी तक जो भी आशंकाएं बनी है आज वह खत्म होने वाली है। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। क्योंकि ज्ञान को बांटना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है।
दोस्तों जब आप ओपीडी शब्द को सुनते हैं तो आपके मन में क्या आता है। क्या आज से पहले आपने कभी ओपीडी के बारे में सुना था यदि आप ओपीडी के बारे में जानते हो कि ओपीडी किसे कहते हैं ? लेकिन आप ओपीडी की फुल फॉर्म नहीं जानते तो आपके आज सभी डाउट क्लियर होने वाले हैं।
What Is OPD ? ओपीडी क्या है ? OPD Full Form In Hindi
ओपीडी शब्द का यूज अस्पताल में किया जाता है। दोस्तों जब भी आप अस्पताल जाते होंगे वहां पर मरीजों के लिए एक ओपीडी बना होता है जहां पर सभी प्रकार के मरीजों की जांच की जाती है। आपको बता दें OPD Full Form - Outpatient Department ( बाह्य रोगी विभाग ) होता है। इसका मतलब है कि यहां पर वैसे तो सभी तरह के मरीजों की जांच अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की जाती है। लेकिन यदि कोई मरीज गंभीर रूप से बीमार या फिर गंभीर रूप से जख्मी पाया जाता है तो उसे अस्पताल में एडमिट कर दिया जाता है।
ज्यादातर केसेस में जो भी लोग OPD Full Form - Outpatient Department में अपना चेकअप करने आते हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में ट्रीटमेंट दिया जाता है। यहां पर किसी भी प्रकार के मरीज आ सकते हैं उदाहरण के लिए खांसी, जुखाम, सिरदर्द, बुखार आदि इसका मतलब यह है कि यदि किसी भी व्यक्ति को छोटे से छोटी बीमारी या फिर गंभीर से गंभीर चोट या फिर बीमार हो वह ओपीडी में डॉक्टरों से अपना इलाज करवाने आ सकता है।
आपको एक और बात बता देता हूं यदि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट आई हो, या फिर गंभीर रूप से बीमार हो तो उसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा अलग से एक इमरजेंसी सेवा दी जाती है। जहां पर किसी भी मरीज को तुरंत से ही अस्पताल में एडमिट कर दिया जाता है।
ओपीडी में जो भी अपना चेकअप करने आते हैं तो आपको सबसे पहले अस्पताल में अपनी एंट्री करनी होती है वहां पर आपको अपना नाम अपनी उम्र जैसी चीजें बतानी होती है फिर आपको अस्पताल द्वारा एक पर्ची दी जाती है जिसे आपको डॉक्टर को बताना होता है। उस पर्ची पर ही डॉक्टर आपको आप की बीमारी से संबंधित दवाइयां लिखता है।
OPD Full Form In Hindi
ओपीडी की फुल फॉर्म है Outpatient Department ( बाह्य रोगी विभाग )
यहां पर आपको OPD Full Form - Outpatient Department ( बाह्य रोगी विभाग ) से ही लग रहा है की ओपीडी का मतलब क्या है ? जी हां ओपीडी का मतलब यही है बाह्य रोगी विभाग इसका मतलब यहां पर मरीजों को 24 घंटे के अंदर ट्रीटमेंट दिया जाता है। यहां पर एक चीज और आती है जिसे कहा जाता है Inpatient, इसका मतलब अस्पताल द्वारा जिन लोगों को एडमिट किया जाता है उन्हें Inpatient कहते हैं।
अब Inpatient की बात की जाए तो ये वे मरीज होते हैं जिन्हें अस्पताल में कई दिनों तक रखा जाता है। अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा उनकी जांच तब तक की जाती है जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक ना हो जाए। जैसे ही वे मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं उसके बाद ही अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें छुट्टी दी जाती है।
OPD में मरीजों को क्या-क्या Service दी जाती है
Pharmacy: यह ओपीडी का वह विभाग होता है जहां पर मरीजों को दवाइयां प्रदान की जाती है साथ ही डॉक्टरों द्वारा उनको लेने का सुझाव भी दिया जाता है।
Consultation Chambers: यह ओपीडी का वह विभाग होता है जहां पर मरीजों के भोजन का और साथ ही साथ रोगियों के चिकित्सा का ध्यान रखा जाता है। साथ ही उन्हें इस बारे में भी अवगत कराया जाता है कि उन्हें इस वक्त कौन सी चीजें लेनी चाहिए।
Examination Rooms: ओपीडी का वह विभाग होता है जहां पर डॉक्टरों द्वारा रोगी की जांच की जाती है। यहाँ मरीज़ के उसके अंदर की बीमारी का पता लगाया जाता है कि वह किस रोग से ग्रसित है।
Diagnostics: यहाँ से मरीज़ के Radiology, Pathology, Microbiology और अन्य Clinical Services का सैम्पल लिया जाता है। यहां से भी डॉक्टर मरीज के अंदर की बीमारी का पता आसानी से लगा सकता है।
ओपीडी के विभिन्न विभाग कौन-कौन से होते हैं ( departments of OPD )
- Gastroenterology & HepatologyInternal Medicine
- Nephrology & Renal Transplant Surgery
- Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
- General & Laparoscopy Surgery
- Cardio-Thoracic Surgery
- Neurosurgery
Last Word
दोस्तों अपनी ओर से मैं आपको ओपीडी की पूरी जानकारी दे चुका हूं। यदि आपको आज की यह पोस्ट What Is OPD ? ओपीडी क्या है ? OPD Full Form In Hindi अच्छी लगी होगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप किसी अन्य जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। या फिर आप हमसे कांटेक्ट भी कर सकते हैं। इसी तरह की नई नई जानकारियों के लिए हमारी साइट पर दोबारा से आना ना भूले। धन्यवाद !
No comments: